Kuwait Fire: आग के गोले में तब्दील हुई इमारत, 4 भारतीय समेत 41 लोग जिंदा जले, खौफनाक मंजर देख सहम उठे लोग…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/Kuwait-Fire.jpg)
Kuwait Fire: कुवैत के दक्षिणी शहर मंगाफ में एक भीषण हादसा हुआ है. जहां एक इमारत में आग लगने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 4 भारतीय मूल के लोग भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, इमारत में मलयालम लोगों की बड़ी आबादी रहती है. मृतकों में दो तमिलनाडु और दो उत्तर भारत के थे.
इसे भी पढ़ें- IND vs USA T20 World Cup 2024: सुपर-8 में पहुंचने के लिए भारत और अमेरिका के बीच टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट
बता दें कि कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, सभी घायल लोगों को, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है. इलाज के लिए कई नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है. मंत्रालय ने कहा कि इमारत में लगी आग में घायल हुए लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए चिकित्सा दल हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/Kuwait-Fire-1-1024x576.jpg)
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सऊदी अरब के कुवैत शहर में आग लगने की घटना पर दुख जताते हुए, हरसंभव मदद की पेशकश की है. उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘आग की खबर से गहरा सदमा लगा. कथित तौर पर 40 से अधिक मौतें हुई हैं और 50 से अधिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमारे राजदूत शिविर में गये हैं. हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. उन लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई. जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधित पक्षों को पूरी सहायता प्रदान करेगा.