टूट गया क्रिकेट फैंस का दिल ! T-20 World Cup के बीच टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज ने लिया संन्यास, तस्वीरें शेयर कर कही ये बात…

Kedar Jadhav Retirement: टी-20 विश्वकप के बीच टीम इंडिया और भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया का एक धाकड़ बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. जिसकी जानकारी टीम इंडिया के खिलाड़ी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है.
बता दें कि टीम इंडिया के लिए मैच फिनिशर की भूमिका अदा कर चुके केदार जाधव ने 3 जून को 39 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहते हुए सोशल मीडिया (X) पर लिखा, ‘मेरे पूरे करियर के दौरान प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद. 3 बजे से मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर माना जाए.’

केदार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी लिखा कि तीन बजे से मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर समझा जाए. केदार ने अपने क्रिकेटिंग करियर की तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसके बैकग्राउंड में ‘जिंदगी के सफर में…’ गाना बज रहा था.
केदार जाधव ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. केदार जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 101.60 रहा. केदार जाधव ने वनडे इंटरनेशनल में 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए.
केदार जाधव ने वनडे इंटरनेशल में अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 27 विकेट भी लिए. केदार जाधव ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले से अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में केदार जाधव ने 20.33 की औसत से 122 रन बनाए.