Chhattisgarh

कलेक्टर ने हरवा दिया चुनाव ? कांकेर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी का बड़ा आरोप, EVM और कलेक्टर के फोन कॉल की जांच के लिए सौंपा ज्ञापन

कांकेर. लोकसभा चुनाव में कांकेर लोकसभा से मिली हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि 4 केंद्रों के ईवीएम (EVM) बदले गए हैं. इसके लिए बीरेश ने जिला कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर को ज्ञापन सौंपकर ईवीएम की जांच की मांग की है.

बीरेश ठाकुर ने सवाल उठाया है कि मतदान के बाद जो ईवीएम के नम्बर एजेंट को दिए गए थे, मतगणना के दिन वो नंबर बदल कैसे गए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जिस ईवीएम में गड़बड़ी को आशंका हो उसकी जांच करवाई जा सकती है, इसलिए उन्होंने 4 ईवीएम जहां ईवीएम नम्बर अलग-अलग रहे हैं उसकी जांच के लिए उन्होंने आवेदन किया है.

इसे भी पढ़ें : हां पहले ये कर लो… बलौदाबाजार हिंसा की आग अभी ठीक से ठंडी नहीं हुई, इधर AC, कूलर और पंखे पर बहस कर रहे प्रतिनिधि, जानिए ओपी ने क्यों कहा ‘मैं गंवइहा हूं…’

कांग्रेस को हराने में तत्कालीन कलेक्टर की अहम भूमिका- बीरेश

बीरेश ठाकुर ने तत्कालीन कांकेर कलेक्टर अभिजीत सिंह पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि 16वे राउंड के बाद 2 घंटे तक मतगणना का कोई अपडेट ही नहीं दिया गया था. बीरेश ने कांकेर कलेक्टर के मोबाइल डिटेल की जांच करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि उन्हें ऊपर से फोन आने लगे थे. अगर उनके कॉल डिटेल की जांच की जाए तो सब साबित हो जाएगा. बीरेश ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को हराने में तत्कालीन कलेक्टर के अहम भूमिका निभाने के लिए आचार संहिता हटते ही उन्हें प्रमोट कर गृह और जेल विभाग का सचिव बनाया गया है.

बता दें कि बीरेश ठाकुर ने बालोद विधानसभा के दो, गुण्डरदेही के एक और सिहावा विधानसभा के एक मतदान केंद्र के ईवीएम की जांच की मांग की है. बहरहाल अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि वाकई कोई गड़बड़ी हुई है या अंगूर नहीं मिले तो अंगूर खट्टे हो गए हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button