Technology

बाजार में आ गया नया JBL Live Beam 3, 15 मिनट में चार्ज कर 4 घंटे तक कर सकते हैं यूज, जानिए क्या है इसके फीचर्स और कीमत

JBL ने नया ईयरबड्स JBL Live Beam 3 भारत में लॉन्च कर दिया है. इन्हें CES 2024 में शोकेस किया गया था. अब तक अमेजन, जेबीएल इंडिया और जेबीएल मलेशिया वेबसाइट्स पर इनकी माइक्रोसाइट नजर आ चुकी हैं.

JBL Live Beam 3 Specifications

JBL के इन ईयरबड्स (earbuds) में सिग्नेचर साउंड के साथ 10 मिमी डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं जो कि हाई क्वालिटी ऑडियो आउटपुट देता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 में का उपयोग किया गया है. ईयरबड्स को जेबीएल हैडफोन ऐप के साथ कंपेटिबल हैं, जिसे ईक्यू सेटिंग्स के साथ कस्टमाइज कर सकते है.

15 मिनट में फुल चार्ज

इन ईयरबड्स को स्मार्ट ऑडियो और वीडियो मोड के बीच स्वीच किया जा सकता है. ईयरबड्स को एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन मोड बंद करने पर 48 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है और साथ ही एक्टिव नॉइस ऑन करने पर इसे 40 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी खास बात ये है इसमें यूजर्स को स्पीड चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है. जिससे 15 मिनट की चार्जिंग पर 4 घंटे तक इसे यूज किया जा सकता है. ये ईयरबड्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करते है.

JBL Live Beam 3: Price and color options

JBL ने अपने JBL Live Beam 3 ईयरबड्स को भारत में 13,999 रुपये में लॉन्च किया है. इच्छुक ग्राहक इसे Amazon और JBL India की वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकेंगे. ये तीन कलर ऑप्शन: ब्लैक, ब्लू और ग्रे में आते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button