CrimeNational

‘Jaan’ ने ले ली जान ! गर्लफ्रेंड ने कहा या तो जॉब पर जाओ वरना… और फिर लड़के ने लगा लिया मौत को गले, जानिए कैसे मौत में बदली मोहब्बत

CRIME NEWS: कहते है न मोहब्बत में पड़े लोग प्यार को पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने की चाह रखते हैं. फिर चाहे उसके लिए उन्हें कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े. ऐसा ही एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक लड़के ने प्यार में पड़कर अपनी जान दे दी है. लड़के ने सुसाइड नोट लिखकर अपनी गर्लफ्रेंड को मौत का जिम्मेदार बताया है. पुलिस मामले की तफ्तीश से जांच में जुट गई है.

बता दें कि पूरा मामला गुरुग्राम के जैकबपुरा इलाके का है. जहां शिवम भटनागर नाम के एक 25 साल के लड़के ने आत्महत्या कर ली. उसकी हत्या की वजह उसकी प्रेमिका ही है. मिली जानकारी के अनुसार, उसने ये घातक कदम इसलिए उठाया क्योंकि लड़की ने कहा था कि या तो जॉब पर जाओ वरना मुझसे बात नहीं करना. बस इसी बात को लेकर उसने मौत का रास्ता चुना.

वहीं घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस को शिवम के दोस्त ने बताया कि उसका कुछ दिनों से उसकी प्रेमिका के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था. जिसकी वजह वह 2 महीने से जॉब छोड़कर बैठ गया था. शिवम की गर्लफ्रैंड ने शिवम को समझाने की कोशिश भी की और बात करनी बंद कर दी थी. बस इसी बात से शिवम परेशान था और डिप्रेशन की दवाई खा रहा था. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Show More

Related Articles

Back to top button