Sports

IPL 2024: Kohli के सामने बीच मैदान में फैंस ने रख दी बड़ी डिमांड, VIDEO में देखें विराट ने कान पकड़कर क्यों मांगी माफी…

IPL 2024: आईपीएल में आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को मुंबई ने 15.3 ओवर में ही 7 विकेट रहते जीत लिया. लेकिन इस मैच में एक पल ऐसा देखा गया, जब कोहली को लेकर बीच मैदान में फैंस जमकर नारे लगाते दिखे और विराट कोहली ने नारों के बीच अपने दोनों कान पकड़ लिए. अब विराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि आरसीबी की सीजन में ये 5वीं हार थी. आरसीबी ने मुंबई के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन हर बार की तरह गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई और मुंबई ने मैच आसानी अपने नाम कर लिया. मैच के दौरान जब गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी, तभी एक फैन मूवमेंट देखने को मिला. स्टेडियम में बैठे फैंस विराट को देख कर ‘कोहली को बॉलिंग दो… कोहली को बॉलिंग दो’ चिल्लाने लगे.

इसके बाद क्या था कोहली ने फैंस की तरफ देखते हुए मुस्कुराने लगे और दोनों कान पकड़कर मांफी मांग ली. इतना ही इसके बाद फैंस की तरफ देखकर कोहली ने उनका धन्यवाद भी किया. अब कोहली का ये मजेदार रिएक्शन सोशल मीडिया में छाया हुआ है. लोग से खूब शेयर कर रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button