NationalSports

IPL 2024: आईपीएल शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस को लग सकता है बड़ा झटका, पूरे सीजन से बाहर होगा ये मैच विनर खिलाड़ी ?

IPL 2024: चंद महीने में आईपीएल 2024 खेला जाना है. जिसके लिए मिनी ऑक्शन भी हो चुका है. सभी टीमों ने कमर कस ली है. अब आईपीएल शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है. माना जा रहा है कि, इस आईपीएल में उनके प्रमुख खिलाड़ी पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो सकते हैं. कुछ दिन पहले हार्दिक पांड्या ने टीम का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए हैं. ऐसे में ये सीजन गुजरात के लिए मुश्किलों से भरा हो सकता है.

बता दें कि, पीएसएल से राशिद खान ने अपना नाम वापस ले लिया है. राशिद पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हैं, राशिद के टीम में रहते लाहौर को पीएसएल ट्रॉफी भी मिली है. अब राशिद का कहना है कि, वह पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान के टीम से बाहर होने से लाहौर को बड़ा झटका लगा है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि, राशिद खान आईपीएल 2024 से भी बाहर हो सकते हैं. दरअसल राशिद खान ने अपनी पीठ की सर्जरी करवाई है. इसके कारण से उन्होंने आराम करने का फैसला किया है.

राशिद खान ने अपनी पीठ की सर्जरी नवंबर महीने में ही कराई है. इसी के कारण से उन्हें भारत के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए पहले तो टीम में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और वह एक भी टी20 मैच नहीं खेल पाए थे.

Show More

Related Articles

Back to top button