Sports

IPL 2024: तीसरी बार चैंपियन बनते ही KKR पर हुई पैसों की बारिश, हार के बाद भी SRH और RCB को मिले करोड़ों, जानिए किसे मिला कौन सा अवार्ड…

IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन को उसका नया चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के रूप में मिल गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की. इस मुकाबले को जीतने के बाद केकेआर, हैदराबाद, राजस्थान और आरसीबी पर जमकर पैसों की बारिश हुई. साथ ही कई खिलाड़ियों को भी खूब पैसा मिला.

केकेआर तीसरी बार बनी चैंपियन

केकेआर की टीम आईपीएल 2024 से पहले 2 बार खिताब जीत चुका है. साल 2012 और साल 2014 में केकेआर की टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी, जबकि एसआरएच ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता था. अब 2024 में एक और आईपीएल की ट्रॉफी केकेआर ने जीत ली है.

टीमों पर पैसों की बारिश

विजेता टीम (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 20 करोड़ रुपये
उप-विजेता (सनराइजर्स हैदराबाद)- 12.5 करोड़ रुपये
तीसरे नंबर वाली टीम (राजस्थान रॉयल्स)- 7 करोड़ रुपये
चौथे नंबर वाली टीम (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 6.5 करोड़ रुपये

किसे मिला कौन सा अवार्ड

सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- हर्षल पटेल 24 विकेट (10 लाख रुपये)
सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)- विराट कोहली 741 रन (10 लाख रुपये)
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- नीतीश कुमार रेड्डी (10 लाख रुपये)
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन (10 लाख रुपये)
इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क (10 लाख रुपये)
फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन (10 लाख रुपये)सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन- अभिषेक शर्मा (10 लाख रुपये)
कैच ऑफ द सीजन- रमनदीप सिंह (10 लाख रुपये)
फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद
रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन: ट्रेविस हेड (10 लाख रुपये)
पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (50 लाख रुपये)

Show More

Related Articles

Back to top button