![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image-2024-05-23T195302.014.jpg)
CRIME NEWS: एक हैरान कर देने वाला मामले सामने आय़ा है. जहां एक इंस्पेक्टर (Inspector) ने लड़की को शादी का झांसा देकर पुलिस वाले ने शारीरिक संबंध बनाया. ऐसा दरोगा ने कई बार किया. वहीं जब लड़की को पता चला कि उसका किसी और लड़की साथ अफेयर चल रहा है तो दरोगा ने उसे वहां से भगा दिया और शादी करने से इंकार दिया. अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि पूरा मामला कानपुर में हरबंस का है.स जहां मुहल थाने में तैनात दरोगा सचिन मोरार ने फेसबुक से बिठूर की रहने वाली एक लड़की से चैटिंग दोस्ती की और धीरे-धीरे बातचीत के बाद अपने प्यार का इजहार कर दिया. फिर एक दिन पुलिस वाले ने लड़की को अपने कमरे बुलाकर उसका रेप कर दिया. फिर उसने लड़की को कहा मैं तुमसे शादी कर लूंगा. इतना ही नहीं आरोपी ने कई बार शादी का नाम लेकर उसका शारीरिक शोषण किया.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image-2024-05-23T195302.014-1-1024x576.jpg)
इस बीच लड़की को दरोगा के काली करतूत का पता लगा. लड़की को कहीं से जानकारी मिली कि उसके अलावा भी दरोगा किसी के साथ प्रेम संबंध में है. जिसके बाद लड़की ने दरोगा से इस मामले में बात की तो दरोगा ने गुस्सा के उसे अपने घर से भगाते हुए कहा, मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा. दूसरी लड़की से शादी करूंगा. जिसके बाद मामले की शिकायत पीड़िता ने की तो आरोपी दरोगा ने मामले को दबवा दिया. लेकिन कुछ दिन बाद लड़की अपनी शिकायत लेकर नए कमिश्नर के पास पहुंची और मामले की शिकायत और पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है. आरोपी दरोगा फिलहाल फरार है.
One Comment