Technology

Infinix GT 20 Pro : गेमिंग के लिए देख रहे हैं फोन, तो ये हो सकता है अच्छा ऑप्शन, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

इनफिनिक्स (Infinix) ने अपना स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इनफिनिक्स के इस नए फोन Infinix GT 20 Pro में 24GB तक की रैम दी गई है. इसके साथ ही इसमें 256GB तक स्टोरेज है. इसके दमदार फीचर्स और नेक्स्ट लेवल का गेमिंग एक्सपीरियंस देना वाला है. गेमिंग एक्सपीरियंस को इनहैंस करने के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में पावरफुल चिपसेट दिया है.

Infinix GT 20 Pro Features

इस स्मार्टफोन में स्लिम बैजल्स के साथ 6.78 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 144 हर्टज रिफ्रेश रेट और 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94.3 है. इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट चिपसेट लगाया गया है. जिसे LPDDR5x रैम और यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है. साथ ही गेम ऑप्टिकल ऑप्टिमाइजेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो 120fps तक फ्रेम रेट प्राप्त करने में सक्षम है.

GT 20 Pro में 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है. इसमें हाइपर चार्ज मोड और बाइपास चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है. फोन में OIS के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2MP का एक अन्य सेंसर दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा है.

Infinix GT 20 Pro Price

Infinix GT 20 Pro को कंपनी ने दो रैम-स्टोरेज कंफिग्रेशन में लॉन्च किया है. बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत SAR 1299 (लगभग 28,800 रुपये) है. इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. फोन Mecha Silver, Mecha Blue, और Mecha Orange कलर्स में पेश किया गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button