National

INDI Alliance Meeting : सरकार बनाना है या विपक्ष में बैठना है… इंडिया ने बुलाई बैठक, सहयोगी दलों के साथ होगी चर्चा

INDI Alliance Meeting. लोकसभा चुनाव की काउंटिंग अब भी जारी है. जिसमें एनडीए (NDA) 300 सीट की ओर बढ़ता दिख रहा है. वहीं इंडिया (INDIA) 230 सीट के इर्द गीर्द घूम रहा है. अब इंडिया इस असमंजस में है कि सरकार बनाई जाए या विपक्ष में बैठा जाए. इसे लेकर इंडिया गठबंधन ने कल यानी बुधवार को बैठक (INDI Alliance Meeting) बुलाई है. जिसमें ये तय होगा कि सत्ता पर बैठना है विपक्ष में रहना है. हालांकि चर्चा इस बात की भी है कि इंडिया ने सरकार बनाने की कवायद शुरु कर दी है.

रुझान सामने आने के बाद राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गठबंधन का एक हिस्सा है. बाकी पार्टियों के साथ अभी हमारी बातचीत नहीं हुई है. पांच तारीख को हमारी मीटिंग होगी. उस मीटिंग में डिसाइड करेंगे. वहीं रायबरेली या वायनाड सीट में से एक के चुने जाने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि अभी डिसाइड नहीं किया है. दोनों सीटों में तो नहीं रह सकता हूं. थोड़ा पूछूंगा फिर डिसाइड करुंगा.

इसे भी पढ़ें : Deputy PM offer to Nitish Kumar : नीतीश कुमार को उप-प्रधानमंत्री पद का ऑफर, NDA से INDIA में जाएंगे नीतीश ?

उत्तर प्रदेश ने संविधान की रक्षा की- राहुल

इधर यूपी में इंडिया गठबंधन के शानदार प्रदर्शन पर राहुल गांधी ने चुनाव के दौरान खासतौर से यूपी में हुए सीटों के इजाफे पर यूपी की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने कमाल कर दिखाया. यूपी की जनता ने संविधान पर खतरा समझकर कमाल करके दिखा दिया. उत्तर प्रदेश ने संविधान की रक्षा की है.

इसे भी पढ़ें : Narendra Modi नहीं बनेंगे PM ! नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू बिगाड़ सकते हैं BJP का खेल ? ऐसे बनेगी INDIA गठबंधन की सरकार…

नीतीश पर टिका बैठक का नतीजा !

इधर ये भी खबर सामने आ रही है कि इंडिया की बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) सुप्रीमो नीतीश कुमार से बातचीत चल रही है. इंडिया ने उन्हें उप-प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया है. संभवत : बैठक (INDI Alliance Meeting) में इस पर भी चर्चा हो सकती है. अब देखना होगा कि नीतीश कुमार किस तरफ जाते हैं. वैसे तो नीतीश कुमार की पार्टी एनडीए का हिस्सा है. लेकिन पिछले कुछ साल को देखें तो वे कब कहां लुढ़क जाएं ये तो कोई नहीं बता सकता. नीतीश कुमार अब राजनीति का वो ऊंट बन चुके हैं जो कब किस करवट बैठ जाए कहा नहीं जा सकता.

Show More

Related Articles

Back to top button