IND vs USA T20 World Cup 2024: सुपर-8 में पहुंचने के लिए भारत और अमेरिका के बीच टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट

IND vs USA T20 World Cup 2024: टी-20 विश्वकप में भारत और अमेरिका के बीच नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें अपने शुरुआती 2-2 मुकाबले जीतकर आ रही हैं. ऐसे में जो भी आज इस मुकाबले को जीतेगा उसकी जगह सुपर-8 में पक्की हो जाएगी. हालांकि, अगर आज इंडिया जीतता है तो पाकिस्तान को काफी राहत मिलेगी. क्योंकि, पाकिस्तान अपने शुरुआती 2 मुकाबले हार चुका है. ऐसे में अगर आज धोखे से भी अमेरिका मैच जीत जाता है तो पाकिस्तान का सुपर-8 में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो जाएगा.
बता दें कि अमेरिका की टीम ने अब तक शानदार क्रिकेट खेला है. अमेरिका ने पहले कनाडा के साथ पहला मुकाबला खेला और दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला. जहां अमेरिका ने सुपरओवर में पाकिस्तान जैसी टीम को मात दी. ऐसे में भारतीय टीम को अमेरिका को कम आंकना भारी पड़ सकता है.

पिच रिपोर्ट
न्यूयार्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो अब तक यहां पर अब तक 7 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 3 बार जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच को अपने नाम किया है तो वहीं 4 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई है. इस स्टेडियम में शुरुआती मैचों के दौरान पिच पर काफी असमान उछाल देखने को मिला था, लेकिन पिछले कुछ मैचों में पिच पहले से थोड़ा बेहतर हो गई है.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
अमेरिकी टीम: मोनंक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर और शायन जहांगीर.