IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन बनाते ही Virat Kohli रच देंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले खिलाड़ी
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-09T142710.962.jpg)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून यानि आज न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में सभी की नजरें विराट कोहली पर रहेगी. कोहली जब भी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरे हैं, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर रनों की बारिश की है. ऐसे में इस मुकाबले में भी फैंस को उम्मीद है कि कोहली बल्ले के साथ कमाल दिखा सकते हैं. कोहली के पास इस मुकाबले एक शानदान रिकार्ड बनाने का मौका भी है.
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले Hardik Pandya का चौकाने वाला बयान, जानिए तूफानी खिलाड़ी ने ऐसा क्या कह दिया…
बता दें कि विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 10 मैचों में 81.33 के बेहतरीन औसत के साथ अब तक 488 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं. ऐसे में यदि कोहली वर्ल्ड कप में होने वाले इस मुकाबले में 12 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो वह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 500 रन पूरे कर लेंगे. इस आंकड़े तक पहुंचने वाले कोहली भारत और पाकिस्तान के बीच इस फॉर्मेट में पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में यदि पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें उन्होंने 5 पारियों में 308 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-09T142710.962-1-1024x576.jpg)
टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान भिड़ंत
कुल टी20 मैच: 7
भारत जीता: 5
पाकिस्तान जीता: 1
टाई: 1 (ये मैच बॉल आउट में भारत ने जीता था)
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी, उस्मान खान