IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले Hardik Pandya का चौकाने वाला बयान, जानिए तूफानी खिलाड़ी ने ऐसा क्या कह दिया…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-07T181425.088.jpg)
IND vs PAK: 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी. मुकाबले से पहले टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बड़ा बयान दे दिया है. हार्दिक ने कहा वे चिर प्रतिद्वंद्वी का सामना करने को बेताब हैं. इतना ही आगे उन्होंने मैच को लेकर और प्रदर्शन को लेकर भी अपनी बात कही है.
इसे भी पढ़ें- अब फंस गई BJP ? MODI के सामने चैलेंज ही चैलेंज, अन्निवीर, UCC को लेकर Nitish Kumar की पार्टी का बड़ा बयान…
बता दें कि हार्दिक ने ‘स्टार स्पोटर्स’ से कहा, ‘मैं बड़े मैचों में खेलने को लेकर रोमांचित रहता हूं. मुझे यह बहुत खास लगता है और पाकिस्तान ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ मैने कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है.’
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-07T181425.088-1-1024x576.jpg)
इसे भी पढ़ें-Share Market : सरकार बनाने की कवायद के बीच शेयर बाजार में तेजी, इन सेक्टरों के शेयर में देखी जा रह फुर्ती
हार्दिक ने बीसीसीआई से कहा, ‘यह कोई जंग नहीं है, एक मैच ही है. भारत और पाकिस्तान के मैच हमेशा रोमांचक होते हैं. जज्बात का सैलाब उमड़ता है, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि हम अनुशासित प्रदर्शन करेंगे और एक ईकाई के रूप में अपना लक्ष्य हासिल करेंगे. अगर ऐसा कर सके तो एक और दिन अच्छा होगा.’ बता दें कि पाकिस्तान को भारत टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ एक ही बार हराने में कामयाब रहा है.