Sports

IND vs CAN T20 World Cup 2024: फ्लोरिडा में टीम इंडिया की कनाडा से होगी भिड़ंत, इस मैच विनर खिलाड़ी पर होगी सबकी निगाहें…

IND vs CAN T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुपस्टेज में टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला कनाडा के साथ फ्लोरिडा में शनिवार यानी 15 जून को खेला जाएगा. भारत अपने 3 में से 3 मुकाबले जीतकर आ रही है. जिसकी बदौलत टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर है और सुपर-8 में जगह भी पक्की हो गई है. टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला महज औपचारिकता ही होगी.

बता दें कि, टी-20 विश्वकप में गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. गेंदबाजी के बदौलत ही टीम इंडिया अपने तीनों मुकाबले अपने नाम किया है. चाहे फिर पाकिस्तान के खिलाफ 120 का टारगेट डिफेंड करते हुए या यूएस के खिलाफ पहले गेंदबाजी कर पूरी टीम को सस्ते में बुक करते हुए. ऐसे में कनाडा के खिलाफ भी भारतीय गेंदबाज कहर बरपाते नजर आने वाले हैं.

विराट की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव !

टी-20 विश्वकप से पहले आईपीएल में विराट कोहली रनों का अंबार लगाकर आए हैं, लेकिन विश्वकप में कोहली डबल डिजिट के आंकड़ें को भी नहीं छू सके हैं. कोहली ने भारत के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए 3 मैच में 1, 4 और 0 स्कोर किया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कोहली के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया जा सकता है. उन्हें वापस उनकी बल्लेबाजी पोजिशन में भेजा जाएगा, जिसमें अब तक वे खेलते आए हैं.

दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

कनाडाः आरोन जॉनसन, रवींद्र पॉल, जुनैद सिद्धिकी, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटॉन, परगट सिंह, रियान पठान, दिलप्रीत बाजवा, साद बिन जफर (कप्तान), श्रेयस मोवा (विकेटकीपर), डिल्लों हेलीगर, जेरेमी गॉर्डन, कलीम सना, निखिल दत्ता, रिशिव रागव जोशी.

Show More

Related Articles

Back to top button