IND vs BAN T20 World Cup: बांग्लादेश से होगी रोहित एंड कंपनी की भिड़ंत, जानिए Head to Head आंकड़ें में कौन किस पर पड़ा भारी…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/IND-vs-BAN-T20-World-Cup.jpg)
IND vs BAN T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 में इंडिया और बांग्लादेश के बीच एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है. सुपर-8 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को हार का स्वाद चखाया था. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम इंडिया की नजर जीत पर होगी.
इसे भी पढ़ें- कमरा, कपल और कांड… OYO होटल में युवक-युवती ने बुक कराया रूम, फिर मैनेजर ने खिड़की जो देखा…
टी-20 में हेड टू हेड भिड़ंत
टी20 फॉर्मेट में भारत और अफगानिस्तान के बीच कुल 13 मैच खेले गए. इसमें से 12 में टीम इंडिया और एक में बांग्लादेश की टीम विजयी रही है. वहीं टी20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 4 बार भिड़ंत हुई है और चारों ही बार बाजी टीम इंडिया के हाथ लगी है. बांग्लादेश की टीम विश्वकप में भारत से एक मैच भी अब तक नहीं जीत पाई है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/IND-vs-BAN-T20-World-Cup-1-1024x576.jpg)
पिच रिपोर्ट
सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम की पिच बैट्समैन को मदद करती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच धीमी हो जाती है. टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगा. दूसरी पारी में स्कोर चेज करना आसान नहीं होता है.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब.