IND vs AUS T-20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का लिया फैसला, जानिए किस प्लेइंग-11 के साथ उतरेंगी दोनों टीमें…
IND vs AUS T-20 World Cup: टी-20 विश्वकप में सुपर-8 में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. दोनों टीमें हर हाल में इस मुकाबले को जीतकर अपनी जगह सेमीफाइनल में पुख्ता करना चाहेगी. हालांकि, पूरे टूर्नामेंट में अभी तक भारतीय टीम को एक मैच में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने मात दी है.
इसे भी पढ़ें- India tour of Zimbabwe: जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, नए खिलाड़ियों को मौका, जानिए कौन करेगा कप्तानी…
बता दें कि ग्रुप 1 की जंग काफी रोमांचक हो गई है. इस ग्रुप की सभी टीमें अभी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं. भारत को शीर्ष 4 में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक अंक की ज़रूरत है, क्योंकि उसने अपने शुरुआती दो सुपर 8 मैच आसानी से जीत लिए हैं.
कंगारुओं के खिलाफ बोलता है विराट का बल्ला
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 794 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 8 अर्धशतक ठोके हैं.
पिच रिपोर्ट
डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच टी20 क्रिकेट में बिट-हिटिंग बल्लेबाजों के अनुकूल है. बल्लेबाजी के अनुकूल पिच ने इस वर्ल्ड कप में इस वेन्यू पर हाई स्कोरिंग खेल दिए हैं. इस पिच पर गेंदबाजों को नई गेंद से कुछ मदद भी मिली है, लेकिन आगामी मुकाबले में इस वेन्यू पर बल्लेबाजों का दबदबा होगा.
हेड टू हेड भिड़ंत
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने कुल 5 बार भिड़ंत हुई है. जहां 3 बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं 2 बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है. इसके अलावा बात करें टी20 फॉर्मेट की तो, टी20 में अब तक दोनों टीमों के बीच 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 19 भारत ने तो 11 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
आस्ट्रेलियाः ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.