Chhattisgarh

चित्रकोट महोत्सव 2024 में CM साय की सौगात: मुख्यमंत्री बस्तर को देंगे 130 करोड़, 340 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह

CM Sai will give Rs 130 crore to Bastar in Chitrakote Mahotsav 2024: महाशिवरात्रि पर्व से ठीक पहले होने वाला चित्रकोट महोत्सव 5 से 7 मार्च तक मनाया जाएगा। महोत्सव का उद्घाटन मंगलवार 5 मार्च को दोपहर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव करेंगे। वे 340 जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से जुड़कर अपना आशीर्वाद देंगे।

कलेक्टर विजय दयाराम के ने कहा कि चित्रकोट महोत्सव विशेष रूप से युवाओं पर केन्द्रित किया गया है। पहले दिन उद्घाटन सत्र में मलखंभ के खिलाड़ी प्रदर्शन करेंगे।

मुख्यमंत्री बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में लगभग 130 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

ये हैं प्रमुख कार्यक्रम

5 मार्च- 340 जोड़ों का विवाह

6 मार्च हरिहरन की प्रस्तुति

7 मार्च

कर्नाटक के लोक कलाकारों द्वारा शिव की आराधना में नृत्य

पहले दिन स्थानीय लोक कलाकारों और स्कूली छात्रों की प्रस्तुतियां भी होंगी। महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। तीसरे दिन समापन सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। महोत्सव के पहले दिन उद्घाटन सत्र में मलखंभ खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button