Murder of Wife: एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर उसकी लाश खेत में फेंक दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कातिल पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का है. जहां एक युवक अपनी पत्नी को मोबाइल दिलाने के बहाने बाइक में बिठाकर ले गया और फिर उसका गला दबा दिया. जब वह बोहोश हो गई तो बड़ी बेरहमी से ब्लेड से उसका गला काटकर मौत के घाट उतार दिया.
वहीं घटना सामने आने के बाद महिला के परिजनों ने पुलिस से पति के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग रखी और फिर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के बीच साथ रहने को लेकर विवाद था, जिसकी वजह से आरोपी ने पहले इंद्रा का गला दबाकर उसे बेहोश कर दिया और फिर ब्लेड से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी.