ChhattisgarhCrime

CG में कत्ल की वो काली रातः फवाड़े से वार कर पति ने की पत्नी की हत्या, फिर जो किया…

दुर्ग. जिले के उतई थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने बड़ी बेरहमी के साथ अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद ने भी फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि पूरा मामला उतई थाना क्षेत्र के खोपली गांव का है. जहां हेंगल बंजारे नामक युवक ने अपनी पत्नी दशोदा हेंगल पर स्टोर रूम में रखे फावड़े से दशोदा से हमला किया था. गर्दन और सिर पर कई बार वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसने खुद भी छत में लगी लकड़ी के सहारे फंदा बनाकर फांसी लगा ली. हेंगल ने ऐसा क्यों किया, इसका पता नहीं चल पाया है.

वहीं घटना को लेकर उतई थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि रात 10 बजे उन्हें सूचना मिली तो वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. लोगों ने दरवाजा तोड़ने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं खुला. इसके बाद छेनी और हथौड़े की मदद से दीवार में छेद किया गया.

अंदर का नजारा दिल दहला देने वाला था. अंदर दशोदा का शव खून से लथपथ पड़ा था और हेंगल फंदे से लटक रहा था. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों शवों को दुर्ग मोर्चरी भेज दिया है. आज उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- ‘NDA सरकार गलती से बनी और ये ज्यादा दिन नहीं चलने वाली’, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खडगे का दावा

Show More

Related Articles

Back to top button