![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image-2024-05-28T165125.907.jpg)
CRIME NEWS: एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने सुहागरात पर अपनी पत्नी के साथ बदसलूकी करते हुए कहा ‘तू औरत नहीं, किन्नर है’, जा तुझे तलाक देता हूं. इसके बाद युवक ने अपनी बीवी को घर से निकाल दिया. इतना ही नहीं पत्नी ने भी पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है.
बता दें कि पूरा मामला यूपी के बरेली का है. जहां निकाह के बाद सुहागरात को ही पति ने पत्नी को ये कहकर नकार दिया कि तू किन्नर है. इतना ही य़ुवक ने अपनी बीवी से ये भी कहा कि तुम्हारी बहन बहुत खूबसूरत है. जिसके बाद उसने उसे तलाक देने की बात कहकर घर से निकाल दिया. घटना के बाद मामले की जानकारी पीड़िता ने अपने घर वालों को दी. जिसके बाद उसके घर वालों ने उसका मेडिकल टेस्ट भी करवाया और महिला होने की पुष्टि हुई.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image-2024-05-28T165125.907-1-1024x576.jpg)
जानकारी के अनुसार, महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते 19 मई को उसका निकाह हुआ था. पहली ही रात पति ने उसे स्वीकार करने से इन्कार कर दिया. पति ने कहा कि तुम संर्पूण महिला नहीं, किन्नर हो. मैं तेरे साथ नहीं रहूंगा. महिला की बहन भी साथ आई थी. आरोप है कि पति ने साली के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं. पति ने कहा कि ससुराल वालों ने कम दहेज दिया है. ज्यादा दहेज लेकर आओगी तभी घर में रहने दूंगा.
वहीं महिला की शिकायत पर इज्जतनगर थाना पुलिस छानबीन कर रही है. महिला ने अपनी शिकायत में यह आरोप भी लगाया है कि पति और ससुरालवालों ने उसका सारा सामान भी हड़प लिया है. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया है ताकि मामले का कुछ हल निकाला जा सके.