![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image-2024-05-25T130346.919.jpg)
CRIME NEWS: एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या (Murder) कर दी है. इतना ही नहीं खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद खुद ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि पूरा मामला मध्यप्रदेश के दमोह जिले के रोणा गांव का है. जहां एक शख्स ने अपनी बीवी और 6 साल की मासूम बेटी को कुल्हाड़ी से काट डाला और खुद ने भी मौत को गले लगा लिया. बताया जा रहा है कि मनोज मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. इस वजह से मनोज को उसके माता-पिता कभी अकेला नहीं छोड़ते थे.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/05/image-2024-05-25T130346.919-1-1024x576.jpg)
जानकारी के अनुसार, घटना वाले दिन मनोज के पिता खेत गए हुए थे और उसकी मां भी घर में नहीं थी. घर पर उस दौरान मनोज, पत्नी और उसकी बेटी मौजूद थी. इस दौरान उसने घटना को अंजाम देते हुए पहले दोनों का कत्ल किया और फिर खुद की भी जान ले ली. फॉरेंसिक की टीम मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही घटना की असली वजह पता चल पाएगी.