गजराज की मौजूदगी से टेंशन में लोग ! हाथी के झुंड ने प्रभावित किया आवागमन, आधे घंटे तक लगा रहा जाम, रिहायशी इलाकों में दहशत का माहौल, देखिए VIDEO

कोरबा. कटघोरा वन मंडल के कोरबी–चोटिया मार्ग पर हाथी का झुंड देखा गया है. करीब आधा दर्जन हाथी सड़क पार करते नजर आए. जिससे कटघोरा वन मंडल के कोरबी–चोटिया मार्ग के दोनों तरफ आधे घंटे तक सड़क जाम रही.

हाथियों के विचरण की सूचना मिलते ही वन अमले को मौके पर तैनात किया गया है. हाथियों की मौजूदगी से आसपास के रिहायशी इलाकों में दहशत का माहौल है. गांव से महज 500 मीटर की दूरी पर हाथियों ने डेरा जमाया हुआ है.
देखिए वीडियो-
बता दें कि प्रदेश में हाथी लगातार विचरण कर रहे हैं. ज्यादातर इनका झुंड महासमुंद, रायगढ़, कोरबा, जैसे जिलों के जंगल में देखने को मिलता है. हाथियों के विचरण से रिहायशी इलाके के लोगों में दशहत बनी रहती है. हाथियों से जान और माल दोनों का खतरा होता है.
बीते 14 अप्रैल को ही रायगढ़ में हाथी को देखा गया था. हाथी ने महुआ बीनने गई महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था. महिला महुआ बीनने के लिए जंगल की ओर गांव की कुछ महिलाओं के साथ जा रही थी. सभी पहाड़ की ओर चढ़ाई कर रहे थे, तभी पहाड़ से गांव की ओर हाथी आ रहा था. हाथी को देखकर कुछ महिलाएं भाग गई. इस एक महिला को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया.