Chhattisgarh
GC NEWS : सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, कोल लेवी घोटाले में जेल में है बंद
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/image-48.jpg)
रायपुर. कोयला लेवी घोटाले में जेल में बंद निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत पर आज सुनवाई होनी है. ईडी की स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज करने के बाद पहली बार निचली कोर्ट में जमानत याचिका लगी है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/04/image-48-1024x576.jpg)
बता दें कि कोयला घोटाले मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव रही सौम्या चौरसिया को पूछताछ के बाद ईडी ने ज्यूडिशल कस्टडी में भेज दिया था. जिसके बाद से सौम्या चौरसिया रायपुर की जेल में बंद है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका को खारिज भी कर दिया था. जिसके बाद आज इस मामले में निचली अदालत में सुनवाई होनी है.