ChhattisgarhCrime

CG में कानून के रखवाले का कत्लः हेड कॉन्स्टेबल की धारदार हथियार से हत्या, मर्डर की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पुलिस

Sukma Head Constable Murder: जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां हेड कांस्टेबल सोढ़ी लक्ष्मण की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि रविवार देर रात किसी ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना गादीरास थाना क्षेत्र की है. हेड कांस्टेबल का शव गादीरास अस्पताल के पीछे मिला है. सुकमा पुलिस के मुताबिक हत्यारों ने 2-3 जून की दरम्यानी रात वारदात को अंजाम दिया है.

पुलिस ने वारदात स्थल का मुआयना करने के बाद शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नक्सलवाद और पुरानी रंजिश के एंगल से भी जांच की जा रही है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या क्यों और किसने की है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. आसपास के इलाकों में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई. वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत देखी जा रही है. वहीं जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली घर में शोक की लहर फैल गई.

Show More

Related Articles

Back to top button