National

खुशियों को लगा ग्रहणः अपनी शादी का कार्ड बांटने भाई के साथ घर से निकला युवक, फिर रास्ते में जो हुआ जानकर कांप उठेगी रूह

एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां अपनी शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. इतना ही नहीं घटना में उसके साथ उसके भाई की भी जान चली गई. जानकारी के अनुसार, अगले सप्ताह उसकी शादी थी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार, पूरी घटना महाराष्ट्र के लातूर के अनुपवाडी गांव की है. जहां दोनों भाई शादी का कार्ड लेकर बांटने के लिए निकले थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार विशाल की सगाई हो चुकी थी और अगले ही सप्ताह 18 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली थी.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. दोनों के शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मामले की तफ्तीश से जांच करने की बात पुलिस कह रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button