ये पागलपंती नहीं तो और क्या है ! Reel बनाने के लिए छत से नीचे लटकी लड़की, खतरनाक VIDEO देख हलक में आ जाएगी जान…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-20T164553.146.jpg)
Viral Video: सोशल मीडिया के जमाने में आज हर कोई नाम और फेम पाने की चाहत रखता है. इसी चाहत को पूरा करने के लिए युवा सारी हदें पार कर जाते हैं और जान की परवाह किए बिना खतरनाक स्टंट करते हुए अपना वीडियो बनाते हैं. लेकिन खतरनाक स्टंट करते हुए कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की अपनी जान की परवाह किए बिना एक बिल्डिंग से नीचे लटकती दिख रही है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- ‘देख रहा है विनोद’… बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नहीं लिख पाईं मोदी सरकार की महिला बाल विकास मंत्री ! VIDEO देख पकड़ लेंगे माथा…
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-20T164553.146-1-1024x576.jpg)
बता दें कि पुणे के स्वामी नारायण मंदिर के पास एक खाली बिल्डिंग से फिल्माए गए इस वीडियो में एक लड़की छत से लटकी हुई है और उसने लड़के का हाथ पकड़ रखा है. वीडियो में वह लड़की जानलेवा स्टंट करते हुए कैमरे पर पोज देती हुई दिखाई दे रही है. जिसे एक व्यस्त सड़क के बगल में बिल्डिंग की छत से रिकॉर्ड किया गया है. कपल के करीब दो दोस्तों ने रील शूट की, जिससे लड़की की जान को खतरा हो सकता है.
इसे भी पढ़ें-‘मोदी सरकार, पेपर लीक सरकार’: NEET और UGC-NET Paper Leak होने से 1.75 करोड़ छात्र प्रभावित, कांग्रेस बोली- सरकार खौफ में है कि…
जहां लड़का छत से नीचे झुका हुआ खड़ा था और उसका दोस्त इस दृश्य को कैमरे में कैद कर रहा था, वहीं लड़की बिना किसी पकड़ के लटकी हुई दिख रही थी. उसने जोखिम भरे दृश्य को फिल्माते समय सिर्फ अपने पार्टनर का हाथ पकड़ा हुआ था. फुटेज में पुणे की लड़की को बिल्डिंग के दूसरी तरफ उतरते और खुद को लगभग हवा में छोड़ते हुए दिखाया गया है. स्टंट के दौरान लड़की बेखौफ या मूर्खतापूर्ण तरीके से मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही थी.