![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-16T163355.237.jpg)
Murder of Friend: कहते हैं दोस्त मुसीबत की घड़ी में हमेशा साथ खड़े होते हैं. लेकिन इस मामले में दोस्त ही मुसीबत बन गया. न सिर्फ मुसीबत बना, बल्कि दोस्त को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पुलिस ने कातिल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पूरा मामला मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के छत्रीपुरा इलाके का है. जहां देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया. अर्जुनपुरा मल्टी निवासी शिवा (19) पुत्र राजेश जरेले को देर रात करीब 11 बजे अस्पताल लाया गया.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2024-06-16T163355.237-1-1024x576.jpg)
जानकारी के मुताबिक रात को दोस्त रोहित की बर्थडे पार्टी थी. यहां उसके सभी दोस्त छत पर पार्टी कर रहे थे. गर्लफ्रेंड को लेकर दोस्त से कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोस्त ने शिवा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद शिवा घायल हालत में नीचे आया और फिर परिजन उसे अस्पताल ले गए.
परिजनों के मुताबिक सभी दोस्त ढोलक बजाते हैं. शिवा का परिवार भी मल्टी के पास ही एक शादी कार्यक्रम में व्यस्त था. चाकू मारने की खबर के बाद हंगामा मच गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक शिवा को अस्पताल ले जाया जा चुका था. पुलिस ने दोस्तों को हिरासत में लिया है, जिसमें मुख्य आरोपी कुणाल का नाम सामने आया. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.