बृजमोहन ‘कांग्रेस में रहेंगे या बीजेपी में’ ? असमंजस में छत्तीसगढ़ भाजपा के ‘संकटमोचन’, कांग्रेस ने दिया बड़ा ऑफर
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-48.jpg)
रायपुर. छत्तीसगढ़ के कद्दावर भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल असमंजस में लग रहे हैं. क्योंकि वे लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन नियम के मुताबिक अब उन्हें अपनी विधायकी छोड़नी होगी. इस बीच कांग्रेस बृजमोहन अग्रवाल का खूब मजा ले रही है. ऐसा भी सुनने को मल रहा है कि कांग्रेस ने बृजमोहन को बड़ा ऑफर दिया है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-48-1024x576.jpg)
दरअसल, कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने कहा है कि भाजपा में सिर फुटौव्वल चल रहा है. बृजमोहन अग्रवाल इस्तीफे के बाद भी 6 महीने मंत्री रहने की बात कह रहे हैं. डहरिया ने कहा कि ये तो आने वाले समय में पता चलेगा की वो कांग्रेस में रहेंगे या बीजेपी में.
इसे भी पढ़ें : जनता चुनेगी अपना महापौर ? नगरीय निकाय चुनाव में हो सकता है बदलाव, भाजपा विधायक दल प्रत्यक्ष प्रणाली पर जता चुका है सहमति
कांग्रेस का बड़ा ऑफर
डहरिया ने कहा कि हम उनको ऑफर देते हैं कि वो कांग्रेस में आ जाएं, जो चाहे वो मिलेगा. बृजमोहन अग्रवाल के अन्य विधायकों को अपने साथ लाने के सवाल पर डहरिया ने कहा कि अब देखते हैं वो किनको लेकर आते हैं. आ तो जाएं बस, हमारे यहां सब मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : बड़ा हादसा : कंचनजंगा ऐक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे मारी टक्कर, बोगी पर चढ़ी बोगी, 15 की मौत, इस वजह से हुआ एक्सीडेंट
क्या है नियम ?
संविधान के अनुसार बृजमोहन अग्रवाल को सांसद चुने जाने के चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन जारी होने के 14 दिन के भीतर किसी एक सदन से इस्तीफा देना होगा. इस निश्चित अवधि में अगर वे इस्तीफा नहीं देंगे तो नियमानुसार नई सदन यानी उनकी लोकसभा की सदस्यता स्वत: खत्म हो जाएगी. हालांकि विधानसभा की सदस्यता उनकी जरूर बरकरार रहेगी.