पूर्व सीएम लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ! कांग्रेस में प्रत्याशियों के नाम लगभग तय, पूर्व मंत्रियों के भी नाम शामिल, जानिए किसे कहां से मिल सकता है मौका

रायपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. भाजपा की ओर से जारी पहली सूची में छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. अब कांग्रेस भी जल्द अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार सकती है. दिल्ली में आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद जल्द ही कांग्रेस की सूची भी सामने आ सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित कांग्रेस ने 11 में 10 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. आज की बैठक के बाद कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में नामों पर मुहर लगेगी.
सरगुजा- शशि सिंह ( महिला )
राजनांदगांव- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
दुर्ग- पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू
रायगढ़- विधायक लालजीत सिंह
कोरबा- सांसद ज्योत्सना महंत (महिला)
जांजगीर- पूर्व मंत्री शिव डहरिया
रायपुर- पूर्व विकास उपाध्याय
महासमुंद- पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू
बस्तर- हरीश लखमा या पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज
कांकेर- बीरेश ठाकुर/पूर्व मंत्री अनिला भेंड़िया
बताया ये भी जा रहा है कि अभी बिलासपुर सीट पर पेंच फंस गया है. इस सीट पर नाम तय नहीं हुआ है. अब देखना ये होगा कि पार्टी किस सीट से किसको मौका देती है.