NDA के लिए खतरे की घंटी ! ‘फडनवीस इस्तीफा दे रहे हैं, योगी जी की कुर्सी डोल रही है भजनलाल भी डगमग-डगमग कर रहे हैं’, पूर्व सीएम भूपेश ने दिया मध्यावधि चुनाव का संकेत
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2.jpg)
रायपुर. एनडीए ने सरकार बनाने के लिए राष्ट्रपति को सांसदों की लिस्ट सौंप दी है. साथ ही सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी बात कही है. उन्होंने देश में मध्यावधि चुनाव होने की बात कही है.
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/06/image-2-1024x576.jpg)
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि कार्यकर्ता साथी तैयार रहें! 6 महीने- 1 साल के भीतर मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं. फडनवीस इस्तीफ़ा दे रहे हैं, योगी जी की कुर्सी डोल रही है. भजनलाल शर्मा भी डगमग-डगमग कर रहे हैं. सरकार बनी नहीं है लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना रद्द करने और जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं. ये सब वो मुद्दे हैं जो राहुल गांधी लेकर चले हैं.
इसे भी पढ़ें : Share Market : सरकार बनाने की कवायद के बीच शेयर बाजार में तेजी, इन सेक्टरों के शेयर में देखी जा रह फुर्ती
अब भूपेश बघेल के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का एक विषय दे दिया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. भारतीय जनता पार्टी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वहीं एनडीए के पास कुल 303 सांसद हैं. इधर कांग्रेस के पास 100 सीटें हैं वहीं इंडिया ब्लॉक को कुल 234 सीटें मिली हैं.
इसे भी पढ़ें : … तो इस दिन Narendra Modi लेंगे PM पद की शपथ, राष्ट्रपति मूर्मू ने दिया सरकार बनाने का न्योता
सरकार डोलने की बात या मध्यावधि की बात इसलिए सामने आ रही है कि एनडीए में नीतीश कुमार भी शामिल है. गली मोहल्लों और नुक्कड़ों में ये विषय सुनने को मिल रहा है. वहीं जानकारों की मानें तो किसी भी पार्टी को बहुमत ना मिलने के कारण सभी सहयोगी दलों के भरोसे बैठे हैं. अब एनडीए में नीतीश कुमार भी सहयोगी हैं और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और नीतीश कुमार ने पिछले 2-3 सालों में बिहार में जो किया है वो किसी से छुपा नहीं है. जाहिर है लोगों के मन में अभ भी ये धारणा बनी हुई है. वैसे भी नीतीश कुमार अब राजनीति का वो ऊंट हो गए हैं जो कब किस करवट बैठ जाएं ये नहीं कहा जा सकता.