Chhattisgarh
बलौदाबाजार हिंसा मामले में जांच आयोग का गठन, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज सी.बी. बाजपेयी करेंगे अध्यक्षता
बलौदाबाजार. जैतखाम क्षतिग्रस्त होने के मामले में शासन ने एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है. जिसकी अध्यक्षता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के सेवानृवित्त न्यायाधीश चंद्रभूषण बाजपेयी करेंगे. शासन ने इसके लिए 6 बिंदु तय किए हैं. जिसके आधार पर जांच होनी है.
जांच के बिंदु-
- 15 और 16 मई 2024 की मध्यरात्रि को जिला बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम महकोनी, अमरगुफा में स्थित जैतखाम को क्षत्रिग्रस्त किए जाने संबंधी घटना कैसे घटित हुई.
- वह कौन सी परिस्थितियां थी या कौन से कारण थे, जिनके फलस्वरूप घटना घटित हुई.
- उक्त घटना के लिए कौन-कौन व्यक्ति जिम्मेदार हैं.
- घटना के पूर्व, घटना के दौरान और घटना के उपरांत ऐसे अन्य मुद्दे, जो घटना से संबंधित हो.
- भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इस के लिए सुरक्षा और प्रशासकीय कदम उठाये जाने के संबंध में सुझाव और उपाय.
- अन्य ऐसे महत्वपूर्ण बिन्दु जो जांच आयोग शासन के संज्ञान में लाना चाहे.