लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) के छठवें चरण का मतदान जारी है. इस बीच दिल्ली से विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) द्वारा वोट ना डाल पाने का मामला सामने आया है. पोलिंग बूथ (polling booth) से उन्हें वापस लौटना पड़ा. इसके पीछे वजह जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे. करीब आधे घंटे तक लाइन में खड़े रहने के बाद जयशंकर बिना मतदान किए ही वापस लौट गए.
दरअसल, जयशंकर दिल्ली के तुगलक लेन के अटल आदर्श विद्यालय में अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे थे. दोनों करीब आधे घंटे तक लंबी लाइन में अपनी पारी का इंतजार कर रहे थे. वे जैसे ही वोटिंग कक्ष में पहुंचे तो वहां जो उन्हें पता चला उसे जानकर आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे.
वोटिंग कक्ष में पहुंचे तो पता चला…
वोटिंग कक्ष में पहुंचने पर दोनों को पता चला कि मतदाता सूची (voter list) में उनका नाम ही नहीं है. अब लिस्ट में नाम ना हो तो भला कोई कैसे वोट डाल सकता है. सो विदेश मंत्री और उनकी पत्नी बगैर वोट डाले ही वहां से वापस लौट गए.
जयशंकर को मिला फर्स्ट वोटर सर्टिफिकेट
बाद में पता चला कि जिस मतदान केंद्र पर वे दोनों गए ते वो उनका था ही नहीं. जिसके बाद दोनों अपने बूथ पर पहुंचे और मतदान किया. उन्हें इस बूथ पर फर्स्ट वोटर का सर्टिफिकेट (First Voter Certificate) भी मिला.