National

PM Modi Reaction After Result : पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया, सरकार बनाने को लेकर दे दिया ये संकेत

PM Modi Reaction After Result. लोकसभा चुनाव के परिणाम की तस्वीर अब बहुत हद तक साफ हो गई है. एनडीए को 290 के आसपास सीट मिलती दिखाई दे रही है. वहीं इंडिया ने भी इस बार सत्तासीन एनडीए को कड़ी टक्कर देते हुए 230 सीट के आसपास अपने पाले में लाती दिख रही है. इस बीच चुनाव परिणाम सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया (PM Modi Reaction After Result) सामने आई है. जिसमें उन्होंने एनडीए को लगातार तीसरी बार मौका देने के लिए आभार जताया है.

उन्होंने X पर प्रतक्रिया (PM Modi Reaction After Result) देते हुए लिखा है कि ‘देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं.’

इसे भी पढ़ें : INDI Alliance Meeting : सरकार बनाना है या विपक्ष में बैठना है… इंडिया ने बुलाई बैठक, सहयोगी दलों के साथ होगी चर्चा

ये जीत पीएम मोदी में जन-जन के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब- शाह

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस जीत के लिए देश के लोगों का आभार जताया है. उन्होंने X पर लिखा कि ‘NDA की यह विजय देश के लिए अपना जीवन खपा देने वाले नेता narendramodi जी में जन-जन के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है.. यह मोदी जी के विकसित भारत के विजन पर जनता-जनार्दन का विश्वासमत है. यह जन आशीर्वाद मोदी जी के बीते एक दशक के गरीब कल्याण, विरासतों के पुनरोत्थान, महिलाओं के स्वाभिमान व किसान कल्याण के कार्यों की सफलता का आशीष है.

नया भारत इस जनादेश के साथ विकास यात्रा को और गति और शक्ति देने के लिए तैयार है. NDA की यह जीत, बीते 10 सालों में मोदी जी ने जिस तरह देश के गरीबों, महिलाओं, पिछड़ों, वंचितों और युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए पुरुषार्थ किया है, उसके लिए जनता का आशीर्वाद है. इस जीत के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi जी को बधाई देता हूं.’

पीएम मोदी की अविराम साधना- शाह

शाह ने आगे लिखा है कि ‘यह विजय, मोदी जी की उस अविराम साधना का प्रतिफल है, जो किसी भी कीमत पर रुकना नहीं जानती है. बीते 23 सालों के सार्वजनिक जीवन में बिना एक दिन भी छुट्टी लिए, बिना अपनी परवाह किये, दिन-रात केवल देश और देशवासियों के कल्याण के लिए प्रयासरत रहने के मोदी जी के मैराथन प्रयास की यह जीत है. भाजपा को तीसरी बार मिली यह जीत हमारे कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का प्रतिफल है. इस जीत के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda
जी और देश के हर भू-भाग में मेहनत करने वाले सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को मैं बधाई देता हूं.’

इसे भी पढ़ें : Deputy PM offer to Nitish Kumar : नीतीश कुमार को उप-प्रधानमंत्री पद का ऑफर, NDA से INDIA में जाएंगे नीतीश ?

कार्यकर्ता ही सबसे बड़ी पूंजी- शाह

शाह ने आगे लिखा कि ‘भाजपा के लिए उनके कार्यकर्ता ही सबसे बड़ी पूंजी हैं. आप सभी ने जिस परिश्रम से उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक गली-गली, घर-घर जाकर मोदी जी के लिए जनता का आशीर्वाद मांगा है, वह सचमुच सराहनीय है. मैं आप सभी को इस भगीरथ प्रयास के लिए मनपूर्वक शुभकामनाएं देता हूं.’

Show More

Related Articles

Back to top button