CG में रफ्तार का जानलेवा कहरः अज्ञात वाहन की ठोकर से बाप-बेटे की मौत, जानिए कब और कैसे हुआ भयानक हादसा…
जशपुर. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- अब फंस गई BJP ? MODI के सामने चैलेंज ही चैलेंज, अन्निवीर, UCC को लेकर Nitish Kumar की पार्टी का बड़ा बयान…
बता दें कि बगीचा के ग्राम घाेघर निवासी मदन राम अपने बेटे रूपक कुमार के साथ एक ही बाईक में सवार हाेकर अपने दमाद के घर नकबार गए थे. जहां से दोनों बीती देर रात वापस लौट रहे थे. इसी दौरान ग्राम सरईपानी के पास उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी थी, जिसमें दोनों की मौत हो गई है.
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है. मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले के आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.