Chhattisgarh
इलेक्ट्रिक स्कूटी वाले सावधान ! चार्जिंग के दौरान हुआ विस्फोट, बुरी तरह झुलसी लड़की, इलाज के दौरान मौत
सूरजपुर. इलेक्ट्रिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान विस्फोट होने से जलने वाली घायल लड़की की इजाल के दौरान मौत हो गई. लड़की का रायपुर में इलाज चल रहा था. ये घटना सूरजपुर के चंद्रपुर की है.
जानकारी के मुताबिक ये घटना बीते 26 मार्च रात की है. जिसमें पार्वती (22 वर्ष) नाम की लड़की झुलस गई थी. घटना के बाद उसे उसे इलाज के लिए रायपुर के काड़ला हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. वहीं जिस स्कूटी में आग लगी वो हीरो कंपनी की बताई जा रही है.
बात दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस तरह की घटना इन दिनों सामने आ रही है. ज्यादातर मामलों में चार्जिंग के दौरान ही गाड़ियों में विस्फोट हो रहा है. तो कहीं गाड़ियों में चलते-चलते आग लग जाती है. वहीं कई बार खड़ी गाड़ी में भी आग लग जाती है.