ChhattisgarhCrime

CG में भाई बना कसाईः छोटी सी बात को लेकर भाइयों के बीच हुआ विवाद, फिर बड़े भाई ने छोटे को सुला दी मौत की नींद

बिलासपुर. जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां खेत में मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी है. इस अपराध में आरोपी के बेटे ने भी साथ दिया. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ये पागलपंती नहीं तो और क्या है ! Reel बनाने के लिए छत से नीचे लटकी लड़की, खतरनाक VIDEO देख हलक में आ जाएगी जान…

बता दें कि रांक गांव निवासी नवल किशोर और उसके छोटे भाई मनोहर अंगारे के बीच पिछले कुछ महीनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों के खेत भी आपस में लगे हुए हैं. दो दिनों से हो रही बारिश के चलते गुरुवार सुबह मनोहर अपने खेत की सफाई करने गया था. इस दौरान वह फावड़े से मेड़ के निचले हिस्से से मिट्टी उखाड़ रहा था, यह देख बड़े भाई नवल किशोर और उसके बेटे रामेश्वर ने उसे रोका. इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हो गया. इस दौरान नवल और उसके बेटे ने मिलकर उस पर कुल्हाड़ी और फावड़े से हमला कर दिया.

इस हमले में मनोहर खून से लथपथ होकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, वे मौके पर पहुंचे. किसी तरह रामेश्वर को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह दो भाइयों के बीच विवाद की जानकारी मिली थी. हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था. पता चला है कि घायल की मौत हो गई है, जिसके बाद शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button