NationalPolitics

BREAKING : ईडी ने ग्रामीण विकास मंत्री को किया गिरफ्तार, करोड़ो रुपये कैश से जुड़ा है मामला

रांची. झारखंड सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया है. बता दें कि बीते 6 मई को ईडी ने राजधानी में मंत्री के निज सचिव के करीबी के घर पर दबिश दी थी. जहां से टीम ने करीब 30 करोड़ रुपये नगद जब्त किया था. इसी मामले में टीम ने आज मंत्री को गिरफ्तार कर लिया है.

ईडी ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निज सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक के पास से कैश जब्त किया था. दरअसल, ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम और उनके करीबियों के ठिकानों पर ये छापा मारा था. वीरेंद्र राम अभी भी जेल में बंद हैं. ईडी की टीम ने फरवरी 2023 में वीरेंद्र राम के ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापेमारी की थी. जिसके बाद टीम ने वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था.

इसी कड़ी में जांच को आगे बढ़ाते हुए ईडी ने मंत्री के निज सचिव के ठिकानों पर छापा मारा था. जिसमें टीम को भारी मात्रा में कैश मिला था.

Show More

Related Articles

Back to top button