‘रिमोट कंट्रोल सीएम’… दीपक बैज का CM पर तंज, कहा- अभी भी प्रदेश की समझ नहीं, पान दुकान तक में बिक रही शराब, आदिवासी सुरक्षित नहीं, BJP 150 सीट भी लाने की स्थिति में नहीं…

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने सीएम विष्णुदेव साय पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली से रिमोट कंट्रोल की तरह उपयोग हो रहे हैं. उनको अभी भी प्रदेश की समझ नहीं है. इससे बड़ा दुर्भाग्य छत्तीसगढ़ के लिए कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने शराबबंदी को लेकर भी निशना साधा और सवाल किया कि बीजेपी सरकार पूर्ण शराब बंदी कब कर रही है. क्योंकि इस सरकार में पान ठेलों में भी शराब बिक रही है. नई शराब दुकान और अहाता खुल रहे हैं. हर जगह कोचिए सक्रिय हो गए हैं.

बैज ने कांग्रेस पर नक्सलवाद को लेकर राजनीति करने और नक्सलवाद को बल देने वाले सीएम के आरोप पर कहा कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बाद भी छत्तीसगढ़ में आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं. क्या वो अपने आदिवासी परिवार की रक्षा कर नहीं कर पा रहे हैं. एक आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बाद एक आदिवासी वर्ग को सुरक्षित नहीं कर पाए हैं. ये बड़े खेद की बात है. बैज ने आगे कहा कि गांव, गरीब, किसान और आदिवासियों के मामले में कांग्रेस अब जल्द सड़क पर उतरेगी. बड़े नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाएंगे. प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे.
नेताओं का पलायन करा रही भाजपा- बैज
पीसीसी चीफ ने बीजेपी नेताओं को अलग-अलग राज्य की जिम्मेदारी सौंपने पर तंज कसते हुए कहा कि चार चरणों के चुनाव होने के बाद ये लोग 150 लाने की स्थिति में भी नहीं हैं. इसलि नेताओं को यहां से पलायन करवा रहे हैं. बैज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हर गरीब परिवारों 10 किलो अनाज दिया जाएगा. यूपीए की सरकार ने 2013 में भोजन के अधिकार का बिल पास किया था. जिसमें हर गरीब परिवार को पांच किलो अनाज दिया जाता था. कांग्रेस की सरकार आई तो इसे बढ़ाकर 10 किलो किया जाएगा.