
Father-in-Law Killed: हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक बहू ने संपत्ति के लिए अपने ससुर को मौत के घाट उतार दिया. शातिर बहू ने 2 सुपारी किलर से संपर्क कर 1 करोड़ की सुपारी दी. इसके बाद आरोपियों ने कार से बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला.
इसे भी पढ़ें- बेवफा बीवी का ‘खूनी प्लान’: आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश, फिर फिल्मी स्टाइल में सुला दी मौत की नींद…

बता दें कि 22 मई 2024 को नागपुर के मानेवाड़ा चौक के पास कार की टक्कर से शुभम नगर मानेवाड़ा के 82 वर्षीय पुरूषोत्तम पुत्तेवार की मौत हो गई थी. नागपुर पुलिस ने 6 जून को गढ़चिरौली में नगर नियोजन विभाग की सहायक निदेशक अर्चना मनीष पुट्टेवार (पार्लेवार) को लगभग 300 करोड़ रुपये की संपत्ति के लिए एक करोड़ रुपये की सुपारी देकर अपने ससुर की निर्मम हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस ने शुरुआत में पुरूषोत्तम पुत्तेवार का एक्सीडेंट दर्ज कर इसकी जांच की लेकिन जांच में पता चला कि हादसा हुआ है. पता चला है कि इसके सूत्रधार पुरूषोत्तम पुत्तेवार की बहू अर्चना पुत्तेवार हैं, जो तीन साल से गढ़चिरौली के नगर नियोजन विभाग में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत हैं.
इसे भी पढ़ें- हैवानियत की ‘पाठशाला’: School Principal ने नाबालिग छात्रा का किया Rape, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर के पुट्टेवार परिवार में कुछ सालों से करीब 300 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. पता चला कि गढ़चिरौली में टाउन प्लानिंग विभाग में कार्यरत अर्चना पुट्टेवार ने ड्राइवर सार्थक बागड़े को सुपारी देकर सचिन धर्मा और नीरज उर्फ नाइटी निमजे दोनों की मदद से अपने ससुर की हत्या कराई थी. अर्चना के पति मनीष एक डॉक्टर हैं और उनकी सास शकुंतला एक ऑपरेशन के कारण अस्पताल में थीं. पुलिस जांच में पता चला कि पत्नी से मिलने के बाद घर जाते समय पुरुषोत्तम को एक कार ने टक्कर मार दी थी और दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की थी.