Darsheel Safary ने शेयर किया फोटो, डरावने लुक और हाथ में मशाल लिए नजर आए Aamir khan …
![](https://theshor.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-06-at-15.24.14.jpeg)
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और दर्शील सफारी (Darsheel Safary) की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ (Taare Zameen Par) साल 2007 में रिलीज हुई थी. आमिर और दर्शील की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. सोशल मीडिया अकाउंट पर दर्शील सफारी (Darsheel Safary) ने कुछ फोटो शेयर किया था, जिसे लेकर फिल्म के सीक्वल को लेकर कयास लगने लगे हैं.
दर्शील सफारी ने शेयर कीं तस्वीरें
दर्शील सफारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आमिर खान (Aamir Khan) के अलग-अलग लुक शेयर किया है. इसके साथ ही दर्शील सफारी ने बताया है कि वह 8 मार्च को कुछ नया अनाउंसमेंट करने वाले हैं. हालांकि फिल्म को लेकर दोनों ने अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दिया है.
एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के लुक की बात करें, तो एक तस्वीर में वह काफी डरावने लुक में हैं और उनके हाथ में मशाल नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में में अंतरिक्ष यात्री बने दिखाई दे रहे हैं. एक तस्वीर में आमिर खान का रेट्रो लुक देखने को मिल रहा है.
दर्शील सफारी ने शेयर किया था कोलाज
दरअसल, दर्शील सफारी (Darsheel Safary) ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीर का एक कोलाज शेयर किया था. इसमें एक में आमिर खान (Aamir Khan) और दर्शील सफारी (Darsheel Safary) की साल 2007 में आई फिल्म तारे जमीन पर का एक सीन है. वहीं, दूसरी तस्वीर दर्शील सफारी जवान और आमिर खान के बूढ़े नजर आ रहे हैं. इसके साथ दर्शील सफारी (Darsheel Safary) ने कैप्शन लिखा था, ‘बूम 16 साल बाद और फिर से हम एक साथ हैं. थोड़े इमोशनल लेकिन काफी ज्यादा चार्ज. इस अनुभव के लिए मेरे मेंटॉर को ढेर सारा प्यार. चार दिन बाद बड़े खुलासे के लिए जुड़े रहे.