बड़ा हादसा : कंचनजंगा ऐक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे मारी टक्कर, बोगी पर चढ़ी बोगी, 15 की मौत, इस वजह से हुआ एक्सीडेंट
पश्चिम बंगाल. दार्जिलिंग (Darjeeling) में सोमवार सुबह बड़ा हादासा (Darjeeling Rail accident) हो गया. जिसमें एक मालगाड़ी ट्रेन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस 13174 (Kanchenjunga Express) को पीछे से टक्कर मार दी. हादसा सुबह करीब 9 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 30 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं.
हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन के डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए. हादसे के बाद सामने तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे बोगी के परखच्चे उड़ गए हैं. फिलहाल मौके पर शासन-प्रशासन की टीम मौजूद है. रेस्क्यू कार्य जारी है.
इसे भी पढ़ें : सेक्स रैकेट : स्पा सेंटर की आड़ चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के और लड़कियां, कई सामान भी जब्त
सिग्नलिंग की समस्या बनी हादसे का कारण
जानकारी के मुताबिक सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से निकलकर कुछ दूरी पर आगे बढ़ी थी. जैसे ही ट्रेन रंगापानी इलाके में पहुंची. पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. शुरुआती तौर पर पता चला है कि सिग्नलिंग की समस्या के कारण मालगाड़ी उसी लाइन पर चली गई थी.
कंचनजंगा एक्सप्रेस रोजाना चलने वाली ट्रेन है. जो बंगाल को पूर्वोत्तर के शहरों सिलचर और अगरतला से जोड़ती है. ये मार्ग चिकन नेक कॉरिडोर में है जो पूर्वोत्तर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है.