ChhattisgarhEntertainment

Dance Plus Pro Winner : छत्तीसगढ़ के Ritesh Pal ने लहराया परचम, प्राइज मनी में मिले 15 लाख …

टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस प्रो’ का ग्रैंड फिनाले खत्म हो गया है. शो को अपना विनर मिल चुका है. शो का खिताब छत्तीसगढ़ के रितेश पाल ने अपने नाम कर लिया है. ट्रॉफी के साथ-साथ रितेश को 15 लाख रुपये प्राइज मनी भी मिली है.
बता दें कि रितेश शक्ति मोहन की डांस टीम के कंटेस्टेंट थे. फिनाले में राकेश साहू और अमन-कुणाल को कड़ी टक्कड़ देते हुए रितेश ने ये विनर की ट्राफी अपने नाम की है. रितेश ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से लोगों के होश उड़ा दिए थे. रितेश ने अपने परफॉर्मेंस से खूब तालियां और सीटियां बटोरी हैं.

शो ‘डांस प्लस प्रो’ के फर्स्ट रनअप राकेश साहू को 5 लाख रूपये का चेक मिला है. तो वहीं अमन-कुणाल दूसरे रनरअप रहे. इन्हें भी 5 लाख रूपये का इनाम मिला है.

शक्ति मोहन ने जाहिर की खुशी
बता दें कि अपनी टीम के रिशेत की जीत पर शक्ति मोहन ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं. सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ‘आखिरकार वह पल आ ही गया जिसका मैं इंतजार कर रही था. क्या शानदार सीजन रहा. मैं इसके लिए सुपर ग्रेटफुल हूं. मैं रितेश को ढेर सारी बधाइयां देना चाहूंगी.’

सैलून में करते थे काम
वहीं जैसे ही रेमो डिसूजा ने विनर की घोषणा की रितेश बेहद भावुक हो गए थे. उन्हें ये यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि वह ये शो जीत चुके हैं. ट्रॉफी को हाथ में लेते ही वो इमोश्नल हो गए थे. बता दें कि रितेश बेहद गरीब परिवार से आते हैं. उन्हें बचपन से ही डांस का शौक था. लेकिन घर में पैसों की तंगी की वजह से उन्होंने सैलून में काम करना शुरू कर दिया. लेकिन उनके अंदर से डांस का जुनून तब भी बरकरार था. वे सैलून के अंदर काम करते-करते वह डांस किया करते थे. वहीं आज अपनी कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने अपना सपना पूरा कर दिखाया है.

Show More

Related Articles

Back to top button