Lok Sabha Speaker. नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. साथ ही उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी शपथ ले ली है. विभागों का बंटवारा भी हो चुका है. अब बारी है लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव की. 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) के लिए चेहरे की तलाश तेज हो गई है. सियासी गलियारों में कई नाम चल रहे हैं. लेकिन इनके बीच भाजपा नेत्री डी. पुरंदेश्वरी (Daggubati Purandeswari) का प्रमुखता से सामने आ रहा है.
लोकसभा स्पीकर को लेकर एनडीए (NDA) के घटक दलों के बीच तनातनी भी हो सकती है. क्योंकि खबर ये भी है कि स्पीकर (Lok Sabha Speaker) पद के लिए संसदीय दल के सहयोगी चंद्रबाबू नायडू की तेलगू देशम पार्टी (TDP) और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड भी अपनी देवादारी ठोक रही है.
एक तीर से दो निशान
आंध्रप्रदेश की राजमुंदरी सीट से जीतकर आईं बीजेपी की डी. पुरंदेश्वरी को स्पीकर बनाकर भाजपा एक तीर से दो निशाना साधने की तैयारी में है. ऐसा इसलिए क्योंकि डी. पुरंदेश्वरी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के संस्थापक और दिग्गज नेता रहे एनटी रामाराव की बेटी हैं. वहीं चंद्रबाबू नायडू की साली हैं. बता दें कि वर्तमान में वो आंध्र प्रदेश की बीजेपी अध्यक्ष हैं. वहीं पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ में प्रभारी भी रह चुकी हैं.