NationalPolitics

राहुल गांधी होंगे लोकसभा में विपक्ष के नेता, CWC में प्रस्ताव पारित, अंतिम निर्णय राहुल पर…

कांग्रेस कार्य समिति (CWC) ने शनिवार को सर्वसम्मति से राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष के नेता नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है. हालांकि अभी राहुल के नेता प्रतिपक्ष होने की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. कार्यसमिति के प्रस्ताव पर राहुल गांधी ही अंतिम फैसला लेंगे.

इसे भी पढ़ें : NDA के लिए खतरे की घंटी ! ‘फडनवीस इस्तीफा दे रहे हैं, योगी जी की कुर्सी डोल रही है भजनलाल भी डगमग-डगमग कर रहे हैं’, पूर्व सीएम भूपेश ने दिया मध्यावधि चुनाव का संकेत

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि CWC के सभी सदस्यों ने राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष के लिए चुना है. पार्टी का मानना ​​है कि राहुल “बेहतर, मजबूत और सतर्क” विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं.

इसे भी पढ़ें : Ramoji Rao Passed Away: नहीं रहे पत्रकारिता के दिग्गज रामोजी राव, जानिए कौन थे Ramoji Rao Garu

बता दें कि विपक्ष का नेता सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का नेता होता है. चूंकि इंडिया ब्लॉक में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है तो कांग्रेस पार्टी से ही विपक्ष का नेता चुना जाएगा. विपक्ष का नेता सरकार को जवाबदेह ठहराने और विधायी मामलों पर रचनात्मक आलोचना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट दोनों से चुनाव जीतकर आए हैं. अब देखना होगा कि राहुल CWC के प्रस्ताव पर क्या निर्णय लेते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button