Chhattisgarh

बलौदाबाजार हिंसा : हटाए गए कलेक्टर और एसपी, अब इन्हें मिली जिम्मेदारी

बलौदाबाजार. कलेक्ट्रेट में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. शासन ने बलौदाबाजार कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को हटा दिया है. जिसके बाद यहां आईएएस दीपक सोनी को बलौदाबाजार कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं वहीं आईपीएस विजय अग्रवाल को जिले का नया एसपी बनाया गया है.

आदेश की कॉपी-

इसे भी पढ़ें : आम लोगों का क्या कसूर ? बलौदाबाजार में उपद्रवियों का तांडव, 75 बाइक, 20 कार, 2 फायर ब्रिगेड फूंकी, कलेक्ट्रेट में भी लगाई आग, कौन करेगा भरपाई ?

बता दें कि सोमवार (10 जून) को सतनामी समाज के 10 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत का घेराव कर पथराव भी किया था. वाहनों में तोड़फोड़ कर परिसर में खड़ी बाइक और बड़ी गाड़ियों में आग लगा दी थी. पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी भी हुई थी. बताया जा रहा है कि इस बीच उपद्रवियों ने करीब 75 बाइक, 20 कार और 2 फायर ब्रिगेड गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इसी बीच कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट में भी आगजनी की. जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं.

इस हिंसा के बाद मंगलवार देर रात शासन ने यहां के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया है. अब उनकी जगह आईएएस दीपक सोनी और आईपीएस विजय अग्रवाल जिले की व्यवस्था संभालेंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button