Chhattisgarh

राजभवन में एक साथ दिखे सीएम साय और पुरंदर मिश्रा, मंत्री पद को लेकर हलचल हुई तेज, विधायक बोले- रथयात्रा का निमंत्रण देने आया था

रायपुर. बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब भाजपा विधायकों की नजर इस खाली पद पर है. हालांकि इसके अलावा एक और मंत्री पद खाली पड़ा हुआ. क्योंकि सरकार बनने के बाद फिलहाल सीएम समेत 12 मंत्री ही हैं. इस तरह कुल दो मंत्री अभी और बनाए जाने हैं. इस बीच सियासी गलियारों में कई नामों को लेकर चर्चा है. संभावित मंत्री के नाम को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई बाते हैं.

इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की. ये मुलाकात तो शिष्टाचार मुलाकात थी. लेकिन मुलाकात को लेकर अटकलें तब लगने लगी जब साथ में रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा भी साथ में दिखे.

रथ यात्रा का निमंत्रण देने गया था- पुरंदर

हालांकि तमाम संभावनाओं पर खुद पुरंदर मिश्रा ने विराम लगाते हुए बताया कि राज्यपाल से पारिवारिक संबंध है. उन्हें जगन्नाथ रथयात्रा का निमंत्रण देने राजभवन गया था. लेकिन उन्होंने इशारो-इशारो में मंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर ही दी. पुरंदर मिश्रा ने कहा कि मांग तो सभी 54 विधायक कर रहे हैं. राजधानी रायपुर से एक मंत्री होना ही चाहिए. इस मामले में मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. मंत्रिमंडल दावेदारी के लिए नाम चर्चे में रहना ठीक है.

मंत्रिमंडल में ये हो सकते हैं शामिल

बता दें कि आचार संहिता खत्म होते ही मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर खबरे उड़ने लगी थी. इस बीच सियासी गलियारों में कई नाम चल रहे थे. जिसमें पुराने खलाड़ियों की बात करें तो राजेश मूणत, अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, रेणुका सिंह का नाम शामिल है. वहीं नए चेहरों की बात करें तो जो पहली बार विधायक चुनकर आए हैं उनमें रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा, धरसींवा से अनुज शर्मा और आरंग से खुशवंत साहेब का नाम भी शामिल है.

Show More

Related Articles

Back to top button