Chhattisgarh
बाल-बाल बचे ! क्लास में पढ़ रहे थे बच्चे, अचानक भरभराकर गिर गया प्लास्टर, 6 महीने पहले ही हुई थी मरम्मत, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

कवर्धा। विकासखण्ड कवर्धा के बहरमुड़ा गांव में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य की पोल खुली है. जहां स्कूल मरम्मत के 6 महीने बाद छत का प्लास्टर गिर गया. बताया जा रहा है कि हादसे के समय बच्चे क्लास में पढ़ रहे थे. गनीमत रही कि इस हादसे में बच्चे बाल-बाल बच गए. हालांकि दो बच्चों को हल्की चोटें आई हैं.
स्कूल में 6 महीने पहले ही मरम्मत का काम किया गया था. जहां गुरुवार को शासकीय माध्यमिक विद्यालय की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया. अब इस हादसे के बाद कार्य एजेंसी पर गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य के चलते सवाल उठ रहा है.

जानकारी के मुताबिक शासकीय मीडिल स्कूल में क्लास में करीब 30 बच्चे और एक टीचर भी मौजूद थे. हादसे में दो बच्चों को हल्की चोट आई है. राहत की बात ये रही कि मामूली चोट के अलावा कोई भी बच्चा गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.