Chhattisgarh

Chhattisgarh To Ayodhya Special Train: छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, अनूपपुर से भी मिलेगी सुविधा

Chhattisgarh To Ayodhya Special Train: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन से अयोध्या तक 6 आस्था स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। पहली ट्रेन 31 जनवरी को गोंदिया से रवाना होगी. यह सुविधा गोंदिया के अलावा दुर्ग, रायपुर और अनुपपुर रेलवे स्टेशन से भी मिलेगी। इस ट्रेन की सुविधा 18 फरवरी को बिलासपुर से मिलेगी। ट्रेन की परिचालन तिथि, समय और जिन स्टेशनों पर स्टॉपेज (बोर्डिंग पॉइंट) प्रदान किए जाएंगे, उसके बारे में भी जानकारी जारी की गई है.

श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन कर सकें, इसके लिए राज्य सरकार आस्था स्पेशल ट्रेन चला रही है. हालांकि, इस ट्रेन की टिकटिंग और कैटरिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दी गई है. टिकट बुकिंग आउटबाउंड और आउटबाउंड दोनों यात्राओं के लिए होगी। इसलिए यहां से रवाना होने वाली ट्रेनों के साथ वापसी की जानकारी भी दी जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो.

31 जनवरी और 25 फरवरी को गोंदिया से

ट्रेन सुबह 10:05 बजे गोंदिया से रवाना होगी और 11:01 बजे डोंगरगढ़, 11:25 बजे राजनांदगांव, 12:10 बजे दुर्ग, 13:00 बजे रायपुर रुकते हुए 15:25 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अपराह्न. इसका स्टॉपेज या बोर्डिंग पॉइंट पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और प्रयागराज जैसे प्रमुख स्टेशनों पर दिया गया है।

अयोध्याधाम पहुंचने का समय 10:25 बजे निर्धारित है. वापसी में यह ट्रेन 2 फरवरी और 27 फरवरी को अयोध्याधाम से रवाना होगी.

ट्रेन 4 फरवरी को दुर्ग से रवाना होगी

दुर्ग से 4 फरवरी को 11:10 बजे 08203 नंबर से रवाना होगी। यह ट्रेन 11:45 बजे रायपुर, 12:38 बजे भाटापारा और 13:50 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह पेंड्रारोड और कटनी, सतना, प्रयागराज और सुल्तानपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए 15:25 बजे अयोध्याधाम पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 6 फरवरी को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से रवाना होगी.

ट्रेन दुर्ग से 7 और 28 फरवरी को रवाना होगी

08201 नंबर वाली आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 7 और 28 फरवरी को दो दिन के लिए रवाना होगी. ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से 12:20 बजे छूटेगी और 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रा रोड, 17:35 बजे अनूपपुर और कुछ अन्य स्टेशनों पर रुकेगी। शहडोल, उमरिया सहित प्रमुख रेलवे स्टेशन। वापसी में यह ट्रेन 9 फरवरी और 1 मार्च को अयोध्या से दुर्ग के लिए रवाना होगी.

रायपुर यात्रियों को 14 फरवरी से मौका मिलेगा

आस्था स्पेशल ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन से 08203 नंबर से 13:00 बजे रवाना होगी और 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रारोड, 8:59 बजे सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन और 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। घंटे वापसी में 16 फरवरी को अयोध्या से रायपुर के लिए रवाना होगी.

ट्रेन 18 फरवरी को बिलासपुर से रवाना होगी

बिलासपुर से आस्था स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08207 बिलासपुर रेलवे स्टेशन से 15:05 बजे रवाना होगी। इसके बाद 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रारोड और 17:35 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह भी उसी रेलवे पर चलेगी जहां से दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन चल रही है. यह ट्रेन 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. 20 फरवरी को ट्रेन अयोध्याधाम से बिलासपुर के लिए रवाना होगी.

अनूपपुर के यात्रियों के लिए 21 फरवरी से ट्रेन चलेगी

08211 नंबर वाली एक और आस्था स्पेशल ट्रेन अनूपपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। 17:40 बजे रवाना होने वाली यह ट्रेन 18:20 बजे शहडोल, 19:42 बजे उमरिया और 19:42 बजे सुल्तानपुर होते हुए 10:35 बजे अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 23 फरवरी को अयोध्याधाम से रवाना होगी.

Show More

Related Articles

Back to top button