Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : यूपी से अनवर और एप त्रिपाठी को लेने पहुंची STF की टीम, केंद्रीय जेल में हुआ जमकर हंगामा

रायपुर. छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले के आरोपी अनवर ढेबर और अरुण पति त्रिपाठी की 19 जून (बुधवार) को मेरठ कोर्ट में पेशी होनी है. इससे पहले यूपी STF की टीम दोनों को लेने के लिए सेंट्रल जेल पहुंची. जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों को बुधवार सुबह यूपी एसटीएफ की टीम फ़्लाईट से अपने साथ दिल्ली ले जा सकती है. यहां से दोनों को उत्तरप्रदेश ले जाया जाएगा.

इस बीच माहौल उस समय बिगड़ गया जब जहां अनवर ढेबर के पुत्र शोएब ढेबर और उनके परिजन अनवर को अस्पताल में भर्ती कराने की मांग कर रहे थे. केंद्रीय जेल से अनवर ढेबर के बाहर निकलते ही उसके परिजनों ने एंबुलेंस बुलवा ली. अनवर को एंबुलेंस में बैठाकर कर अस्पताल ले जाते समय यूपी एसटीएफ और अनवर के परिजनों के बीच जमकर झूमझाटकी हुई. ये भी कहा जा रहा है कि परिजनों की यूपी एसटीएफ (STF) के अधिकारियों से हाथापाई भी हुई है.

इसे भी पढ़ें : बाबरी मस्जिद नहीं… अब ‘तीन गुंबद ढांचा’ पढ़ेंगे बच्चे, आजाद कश्मीर की जगह आया ‘पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर’, जानिए NCERT ने किए कौन से बदलाव

इसके बाद रायपुर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी एसटीएफ समेत अनवर ढेबर की एंबुलेंस को बाहर निकाला और सिविल लाइन थाना ले आई. इस दौरान एपी त्रिपाठी को भी साथ में लाया गया. जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों को बुधवार सुबह यूपी एसटीएफ की टीम फ़्लाईट से अपने साथ दिल्ली ले जा सकती है. यहां से दोनों को उत्तरप्रदेश ले जाया जाएगा.

Show More

Related Articles

Back to top button